बात एक रात की - 21

(41)
  • 13.9k
  • 5
  • 5.5k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 21 ) ‘चियर्स’ दिलनवाझ आमंत्रितों के सामने शराब का ग्लास पकड़े हाथ को हवा में उठाते हुए कह रहा था| ‘चियर्स’ एक साथ कई आमंत्रित बोल उठे| ‘चियर्स टु योर सुपर सक्सेस|‘ अमन कपूर ने कहा| बाद में दिलनवाझ ने नजदिक खड़े आमंत्रितों के ग्लास से अपना ग्लास टकराया | बम्बई के गेट वे ऑफ इन्डिया से समुद्र में थोड़े नॉटिकल माइल दूर दिलनवाझ खान की लक्झुरियस यॉट ‘मिस्टिरियस लेडी’ पर थर्टी फर्स्ट दिसम्बर की मध्य रात्रि में पार्टी चल रही थी| ये पार्टी दिलनवाझ की अंतिम दो