अपराध

(12)
  • 7k
  • 2
  • 1.7k

सुनसान सड़क दूर-दूर तक फैला अंधेरा , कटीली झाड़ियां और ऊंचे-ऊंचे पेड़। चोर-डाकूऔ के लिए तो यह बेहद ही उपयुक्त स्थान है। लेकिन यहां दूर-दूर तक कोई गांव नहीं, सिर्फ आती हुई और जाती हुई सड़क है और उस पर दौड़ती हुई गाड़ियां, वह भी कभी-कभार। कोई अकेला व्यक्ति इस सड़क पर फस जाए तो उसका डरना स्वाभाविक है। यहां से जब गाड़ियां निकलती है तो सांय...सांय.....की आवाज करते हुए निकलती है।आज पता नहीं यह कार कहां-से आ धमकी! अपनी चरम गति से जा रही थी, कि अचानक रुक गई, सामने से कोई जानवर रास्ता काट गया। इतनी तेजी से