दोष किसका था

  • 6.9k
  • 1.6k

दोपहर का वक्त था सारे जानवर जंगल के अंदर डरे सहमे भोजन की तलाश कर रहे थे सभी को मन में एक अनोखा डर लग रहा था की मनो वह अपने जंगल में पूरी तरह महफूज न हो /उन्हें एक अनोखे शिकारी का डर लग रहा हो / इसी बीच दो छोटे छोटे चीते के बच्चे अपनी माँ के साथ जंगल में डरे सहमे भोजन की तलाश कर रहे थे इनमे बड़े चीते का नाम चिंटू और छोटे का नाम पिंटू था दोनों अपनी माँ के साथ थे रोज उन्हें जंगल में खाने के लिए कुछ न कुछ मिल जाया