दो बाल्टी पानी - 12

(18)
  • 9.9k
  • 3
  • 3.9k

" अरे जीजी.. ओ जीजी.. " वर्माइन ने मिश्राइन को पुकारा | मिश्राइन दरवाजा खोलते हुए - "हां.. वर्माइन कहो"? वर्माइन - "अरे जीजी… कहें का, पानी भरने जा रहे हैं तो सोचा तुम्हें भी बुला ले थोड़ी बातें ही कर लेंगे, वरना हम जनानियो की किस्मत में कहां बातें करना लिखा"| मिश्राइन -" सही कह रही हो बहन, हमारी किस्मत में तो बस हाथ पैर चलाना लिखा है और मर्दों की किस्मत में मुंह चलाना, ऐसा करो, वैसा करो, तुमने सही किया बुला लिया, रुको अभी आते हैं"|मिश्राइन ने सर पर पल्लू किया और बाल्टी उठाकर वर्माइन के साथ चल दी |ठकुराइन