इश्क़ जुनून - 3

(21)
  • 15.7k
  • 1
  • 8.4k

ये गाना सुनकर मानो मेरा सर घूमने लगा। कुछ धुंधले धुंधले से दर्शय मानो मेरी आँखों के सामने दिखाई देने लगे। उन दृश्यों में मुजे किसके चहरे तो साफ नही दिखे बस आवाजे साफ सुनाई दी। एक लड़की लाल रंग के शादी के जोड़े में किसी बंध कमरे के अंदर एक कोने में बैठी अपनी दर्दभरी सुरीली आवजो में मानो यही गाना गा रही थी। उसकी वो दर्दभरी आवाज, मानो मेरे कानों में गूंज रही। मांग मेरी शबनम ने मोती भरे