ये इश्क नहीं आसान - 3 - अंतिम भाग

(16)
  • 6.7k
  • 2
  • 2.4k

अब नील का खेल शुरू होता है। वो एक दिन परिणीता के खाने में नींद की दवाई की ओवर डोज़ मिला कर उसको खिला देता है। जिसे खा कर परिणीता मरने की हालत में पहुँच जाती है। तभी उसको नील उठा कर हॉस्पिटल ले जा कर उसकी जान बचा लेता है। और हॉस्पिटल में पुलिस से झूठ बोलता है। " परिणीता ने सभी नींद की गोली उसके सामने खाई थी। वही दूसरी ओर पुलिस को ये भी बोलता है। " ये उसने सुसाइड अटेम्पट नहीं किया बल्कि मुझे यकीन है। ये सब उसने गलती से किया। इसलिए उससे पूछताछ न