रिश्ता एक कागज का । - 1

  • 5.9k
  • 2.2k

निशांत :- पोपकोर्न खाओगी ? ये भैया बहोत अच्छे पॉपकॉर्न बनाता है पता है ?क्यारा :- हम यहा शायद पोपकोर्न खाने नही आये निशांत ? एक साल में कुछ कुछ तो में समजती हु आपको ।निशांत :- अच्छा ज़रा बताओ तो हम भी जाने ऐसा क्या समजे आप ।क्यारा :- (हल्का मुस्काके) समझ ने वाली बातें बताई नही जाती, ये रूह खुद गवाही देती है ।निशांत :- यार ये निशाने पे तीर मारना कब बंध करोगी तुम , ठीक है; तो सुनो मैं ये जानना चाहता हु तुमने क्या सोचा है ? हमारा कॉन्ट्रेक्ट अब पूरा होने को आया है