"आज से वो स्वतंत्र हैं" अभिनव बचपन से ही प्रकृति की सुन्दरता से प्रेम करता है।उसे पशु- पक्षियों और पेड़-पौधों से बहुत अधिक लगाव है।उसके लगाव का एक कारण उसके पापा का चिड़ियाघर में नौकरी करना भी है।वह अपने पापा के साथ जब भी अवसर मिलता चिड़ियाघर घूमने चला जाता है।चिड़ियाघर में घंटों पक्षियों को एक टक निहारता रहता। किसी पक्षी को चोट लग जाती तो वह उसे घर उठाकर ले आता उसकी मरहम पट्टी कर उसे ठीक करने में लगा रहता, कुछ पक्षी घर पर ही रह जाते; वह उन्हे दाना पानी देता, देखादेख अन्य कई