जनता सब जानती है

  • 12.1k
  • 1.9k

जनता से नेताओ का रिश्ता आज का नहीं है जनाब हमारा इनका तो खानदानी अफसाना है हां वो बात अलग है काम निकलने के बाद नेता तो क्या अपने भी भूल जाया करते है और काम पड़ने पर तो गधे को भी बाप बनाना पड़ता है ।यह बात देश की जनता ने सीखी हो या ना सीखी हो पर हमारे नेताओं ने खूब अच्छी तरह से सीख ली है। तो भैया आज फ़िर एक बार चुनाव का माहौल आ चुका है और नेताओं ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है आइए आपको एक ऐसे ही नेताओं कि करतूतों का