ये इश्क नहीं आसान - 2

(12)
  • 8.6k
  • 1
  • 2.5k

ये तो साफ था के नील को रामा अनुज ने ही चुना था।जिसका सीधा सा अर्थ ये था कि जिस योजना का डर परिणीता को हो रहा है। असल में उस डर के कारण वो उस योजना में फंस गई।दो हफ्ते बाद परिणीता नील से कोट मैरिज कर एक फार्म हाउस में हनीमून मनाने के लिए नील के साथ आ गई। रामा अनुज ने भी इस विवाह के विरुद्ध काफी सख्ती करने का ढोंग किया। ताकि परिणीता को इसका शक ना हो। अब शादी होने के बाद उनकी योजना का अंतिम भाग शुरू होता है। जिसके अनुसार नील और रामा मिल कर