कृष्णा - भाग २

(11)
  • 8.4k
  • 2
  • 4.4k

"क्या हुआ। अब तू कुछ बताएगी या फिर मुंह ही फुलाए रखेंगी!" "अब तुम्हारी मां ऐसी बातें करेगी तो गुस्सा तो आएगा ही ना! आज फिर बैठ गई थी। वही पोते की बात लेकर। अब यह सब मेरे हाथ में है क्या! तुम ही बताओ!" "अच्छा शांत हो जा! ज्यादा मां की बातों को दिल पर मत लिया कर।" "अच्छा जी, आप एक बात बताओ! अगर मुझे इस बार भी लड़की हुई तो क्या आप मुंह फेर लोगे मुझ से!" "लगता है तेरा भी मां की बातों को सुन सुनकर दिमाग फिर गया है। बेटा हो या बेटी बस तेरे