गुमनाम - 2

(21)
  • 11.2k
  • 5
  • 4k

रवि को गुम हुए 3 घंटे हो चुके थे। अभी तक उसका कोई पता नही था। उसके सारे दोस्त और करीब के रिस्तेदारो को फोन करके पता कर चुके थे।पर कोई खबर न मिली।अब तो उन दोनों का भूरा हाल हो चुका था। अब तो उन्हें कुछ समझ मे नही आ रहा था। दोनो का रो रो के भूरा हाल हो गया था। वो दोनो पुलिस के पास गए ओर रोपॉर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट तो की पर अभी 24 घटे नही हुए थे ।तो पुलिस ने उन्हें अपनी ओर से सावधान