व्यंग्य के तेवर

  • 6.7k
  • 1.9k

वैज्ञानिक दृष्टिकोण नेहरू जी चाहते थे कि यह पुराना हिन्दुस्तान, जो विश्वास में डूबा है, विज्ञान में उन्नति के शिखर चूमे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर अपनी जीवन शैली को वैज्ञानिक दृष्टि सम्पन्न बनाये। हुआ भी वही, बड़े-बड़े बान्ध बने, बिजली घर बने, बड़े-बड़े उद्योग खुले, शोध शालायें खुली, इंजीनियरिंग व मेडिकल कालेज खुले, विद्यार्थी पढ़े, कुछ विदेश चले गये, जो नही जा सके वे मन मसोस कर यहीं सरकार की खिदमत करते रहे। हमारे वैज्ञानिकों का यह हाल है कि माशहअल्ला क्या कहें! न वे अपनी संस्कृति छोड़ सकते हैं न अपने संस्कार और विश्वास; वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी