बात एक रात की - 16

(23)
  • 12.8k
  • 3
  • 5.6k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 16 ) ‘हमने ये फिल्म बनाने का खयाल छोड़ दिया है। तुम्हें साइनिंग अमाउंट वापस करनी होगी।‘ अमन कपूर ने मयूरी से कहा। मयूरी स्तब्ध रह गई। एग्रीमेंट साइन करते वक्‍त वह इतने उत्साह में थी कि उसने एग्रीमेंट पढ़ा तक नहीं था। बाद में भी पूरा एग्रीमेंट ध्यान से नहीं पढ़ा। निश्चित ही ये एग्रीमेंट अमन कपूर और दिलनवाझ के फेवर में बना हुआ था। इसमें क्लोझ रखा था कि- किन हालात में एग्रीमेंट रद किया जा सकता है। अमन कपूर ने मयूरी को ताकीद किया कि-