तुझको कौन पूछेगा

  • 4.8k
  • 1.5k

एक दिन प्रतिभा रोज की तरह बच्चों को पढ़ाने गई और अपनी दिनचर्या को पूरा करते हुए ,वापस लौटते ही उसने घर में देखा, कि किसी बात पर वाद विवाद को रहा है ।थोड़ी देर बाद माजरा समझ में आया ।प्रतिभा की छोटी बहन अनन्या और उसकी मां के बीच कहासुनी हो गई उसी दौरान उसमें उसकी मासी तैयारी में लगी हुई थी क्योंकि उनको दिल्ली जाना था विवाह जिस बात का थ कि वह अनन्या को भी अपने साथ ले जाना चाहती थी अनन्या की इच्छा नहीं थी क्योंकि वह इस बात से भलीभांति अवगत थी की वहां जाते