स्वधर्म

  • 10.2k
  • 2.2k

हम सभी बचपन से ही रामायण की कहानी पढ़ते आये हैं, जिसमे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अहंकारी रावण का वध करते हैं| अभी हाल में ही टीवी पर रामायण धारावाहिक का पुनः प्रसारण शुरू हुआ, जिससे नयी पीढ़ी को इस राम कथा को देखने का अवसर मिला| इस धारावाहिक के कुम्भकरण के प्रसंग ने कुछ मन को विचलित सा कर दिया| कुछ अनुत्तरित से प्रश्न मस्तिष्क में कौंधने लगे| विशेषकर रावण-कुम्भकरण संवाद और कुम्भकरण-विभीषण संवाद| इन दोनों संवादों में एकरूपता भी है, जैसे एक में कुम्भकरण रावण को समझाने का प्रयास कर रहे हैं तो दूसरे में विभीषण कुम्भकरण को