शहीद उधमसिंह

  • 10.2k
  • 1
  • 2.3k

मित्रों मे आप सभी को आज इतिहास के एक एसे वीर की बात करने वाला हू जो शायद इतिहास के पन्ने मे कही दबे पडे है कई लोगों को तो उनका नाम भी शायद पता नहीं होगा, दोस्तों उस वीर का नाम है सरदार उधम सिंह. सरदार उधम सिंह का नाम भारत की आजादी की लड़ाई में पंजाब के क्रांतिकारी के रूप में दर्ज है.एसा माना जाता है कि उनका असली नाम शेर सिंह था और कहा जाता है कि साल 1933 में उन्होंने पासपोर्ट बनाने के लिए 'उधम सिंह' नाम अपनाया था.उधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब में