उदना और उदनी - 2

  • 5.5k
  • 1.9k

उदना ने जब बड़कू शेर की पूंछ काट दी तब से उदना और उदनी फिर से सुखपूर्वक रहने लगे थे। बड़कू शेर अपनी पूंछ कट जाने के बाद से लज्जा के कारण ज्यादा इधर उधर नहीं निकालता था, लेकिन बड़कू शेर अपनी पूंछ कटने का बदला लेने के अवसर की प्रतीक्षा कई दिनों से कर रहा था। एक दिन जब उदनी अपने घर के लिए लकड़ी और उपले बीनने के लिए जंगल जाती है तो वहां उसे बड़कू शेर देख लेता है, और दबे पांव उदनी के पास आकर उससे अपने अपमान का बदला चुकाने को कहता है, उदनी अचानक