बात एक रात की - 15

(42)
  • 15k
  • 7
  • 6k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 15 ) डॉन सैयद मलिक के कॉल के बाद दिलनवाझ हतप्रभ हो गया था। उसकी पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद दिलनवाझ से किसी ने ऊँची आवाज में बात नहीं की थी। वह खुद को शहेनशाह और बॉलीवुड को अपना साम्राज्य मानकर व्यवहार करता था। सैयद मलिक जैसा डॉन भी अपना फेन है ऐसा समझकर खुद के अहम का पोषण करता था, लेकिन आज सैयद ने जिस तरह बात की इससे उसका अहम चकनाचूर हो गया था। सैयद का कॉल पूरा हो जाने के बाद एक पल के