ऑपोज़िट कलर्स

  • 5.3k
  • 1
  • 1.2k

ऑपोज़िट कलर्स "भैया कोई नई किताब आयी है क्या आर्ट में ?""हैं न ये देखिये ! भुवन पुरोहित जी की नयी सीरीज़ आयी है| जल-रंग, तैल-चित्र, एक्रिलिक, मिक्स मीडिया, टैम्परा, बास-रिलीफ, एनाटॉमी ...करीब-करीब हर माध्यम और विषय को कवर करती सोलह किताबों की सीरीज़ है |"'अरे वाह सर की नई सीरीज़ ! "ये तो मेरे गुरु है, भैया !""अच्छा !"दुकानदार की आँखों से झरते प्रशंसा मिश्रित आश्चर्य को समेटे बिना ही उसने जल्दी से किताबों के पन्ने पलटना शुरू कर दिया| कितना गर्व होता है, जब हम लोगों को बताते हैं कि हमारे गुरुजी की किताबें कालेज तक के पाठ्यक्रम में लगाई जाती