बात एक रात की - 13

(32)
  • 12.1k
  • 2
  • 6.3k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट ( 13 ) बाइक के पीछे बैठे युवान ने दिलनवाझ के बॉडीगार्ड के सिर में गोली मार दी। उस वक्त दिलनवाझ के शोफर की डर से चीख निकल गईं। दूसरी गोली शोफर की दाहिनी आंख में घुस गई। पचीस हजार रुपये की लालच में सिग्नल पे कार रोकने की वजह से उसने अपनी जान गंवाई! दिलनवाझ भयभीत हो गया था। उसने मौत को आँखों के सामने देख लिया था। वह भूल गया था कि अमन कपूर का कॉल चालू है। दूसरे छोर से अमन को शोफर की चीख सुनाइ