हथेली जो तुमने छूयी

  • 4.8k
  • 1.4k

हथेली जो तुमने छुयी:मुझे उसका तैंतालीस साल पहले का पहनावा याद है।क्यों ऐसा है पता नहीं! हल्के पीले रंग की स्वेटर। खोजी सी आँखें और गम्भीर चेहरा। मुस्कान अबूझ सी। मैंने उससे अन्तिम दिन पूछा था," फिर कभी भेंट होगी?" उसका उत्तर था," मुझे क्या पता।" वह लगभग दो सौ कदम मेरे साथ-साथ चली थी फिर मैंने बोला तुम लौट जाओ। यह वही स्थान था जहाँ उसने पहली बार मेरे हाथ में मूँगफली रखी थी।पेड़ों पर हल्का पतझड़ दिख रहा था। पतझड़ को याद करते चार साल की बच्ची के शब्द याद आ रहे हैं।एक जगह पेड़ों से पत्ते गिर