!! गलतफहमी !! कल्याण दास एक धनी व्यक्ति थे । उनका व्यवसाय बहुत ही अच्छा चलता था । उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं थी , कमी थी तो सिर्फ औलाद की । अनेक प्रकार से इलाज किया और तमाम तरीके के पूजा-पाठ व धार्मिक अनुष्ठान किए । वो जब भी बातचीत करते तो उनका विषय एक ही होता -" काश , भगवान मुझे एक बेटी ही दे देता जिस पर मैं अपना वात्सल उड़ेल पाती । मेरे न रहने बाद इस परिवार को देखती और मेरे व्यवसाय व नाम को