हाँ जी और नहीं जी

  • 6.7k
  • 1
  • 1.9k

हां जी और नहीं जी किसी गांव में दो भाई रहते थे। बड़ा और छोटा। बड़ा बेहद गंभीर, समझदार और सयाना था ।पर छोटा उतना ही लापरवाह और कुछ कुछ मूर्ख किस्म का । समय बीता। बड़े भाई की शादी हुई। बीबी को कभी मायके लेने जाता,कभी मिलाने। एक दिन बड़े भाई की पत्नी मायके गई। छोटे भाई ने कहा – “ भइया ! मैं भी तुम्हारे ससुराल जाना चाहता हूं।“भाई ने कहा –“नहीं , तुम तो ढंग से बात भी नहीं कर सकते।छोटे ने जिद पकड़ ली- भाई ! तुम जैसे कहोगे , मैं वैसे ही