पवित्र अग्नि

  • 8.7k
  • 1.7k

पवित्र अग्नि'भाभी, में ठीक तो कर रही हूँ न?' निशा ने अपनी भाभी की तरफ आशा भरी निगाहों से देखकर पूछा।निशा की भाभी कुछ नही बोल पाई लेकिन उसकी चुप्पी में हां की स्वीकृति थी, निशा का पति भरी पूरी जवानी में ही ज्यादा शराब पीकर गुजर गया और निशा और उसके बच्चे को छोड़ गया।निशा की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी। वह अपने पति से बहुत प्यार करती थी। एक साल में उसके एक सुंदर सा बेटा हुआ। लेकिन उसको पता लगा कि उसका पति बहुत शराब पीता था और उसी से वह बहुत बीमार हो गया उसने