मरो मेरे साथ!

(27)
  • 8.8k
  • 1
  • 2.6k

बांधव नामक छोटे से गाँव मे आज देर रात बहुत हलचल थी। रंजिश के चलते 2 परिवारों की हत्या करके पडोसी गाँव झमेल का निवासी प्रकाश गाँव मे से भागने की फिराक मे था पर मृत परिवारों के पड़ोसियों द्वारा शोर मचाए जाने पर धीरे-धीरे यह खबर गाँव के मुख्य भाग मे आग की तरह फ़ैल गई। सभी गाँववालों मे प्रकाश की इस हरकत पर आक्रोश था। लाठियाँ और लालटेन लिए जैसे सारे गाँववाले आज बाहर निकल आए थे। पर गाँव की बाहरी सीमा पर बनी कुछ झोपडियों तक यह हलचल अभी नहीं पहुंची थी। जान बचाता हुआ प्रकाश वहां