दहेज एक विनाशकारी चिंगारी - 11 - अंतिम भाग

(23)
  • 7.1k
  • 2.4k

स्थान रंजीत का घर, रंजीत अपने दोस्तों के साथ बैठा शराब पी रहा है, तभी पवन:- रंजीत भाई, आज की खबर सुनी, इंस्पेक्टर ललित चम्बल के बीहड़ में मारा गया| राजन:- लगता है अब उन लोगों का आखरी निशाना हम लोग ही हैं, अब क्या करें? रंजीत:- तुम लोगों को जो करना है करो, मेरी समझ में फिलहाल तो कुछ नहीं आ रहा है| तभी किसी के आने की आहट होती है राजन:- कौन है वहां? तभी सामने आते हुए अर्जुन:- क्या बात है? ओ! पार्टी चल रही है| पवन:- कौन हो तुम? लक्ष्मण:- जिसका तुम्हें, था इंतजार, वो घड़ी