दहेज एक विनाशकारी चिंगारी - 9

  • 6.9k
  • 2.3k

एक दिन रंजीत अपने दोस्त पवन और राजन के साथ थाने में जाते हैं| ललित:- आइए रंजीत साहब कैसे आना हुआ, हमें ही बुला लिया होता| रंजीत:- एक मुजरिम ने हमारा जीना हराम कर रखा है| ललित:- आप से बड़ा मुजरिम कौन हो सकता है? राजन:- वही रंजीत भाई का साला, जिसे लोग चम्बल का किंग कहते हैं, जिस वक्त वो यहाँ आया था, उसी वक्त उसे मार दिया होता, तो आज ये मुसीबत खड़ी ना होती| रंजीत:- ललित साहब आप कुछ कीजिए, नहीं तो अगर हमने हथियार उठा लिया, तो चारों तरफ तबाही आ जाएगी| ललित:- अरे हम किस