दहेज एक विनाशकारी चिंगारी - 6

  • 7.6k
  • 3k

(अंधेरा होने को है सुनामी और रंजीत बैठक में बैठे हैं और बातों में मशगूल है, तभी राजू लक्ष्मी के साथ घर में प्रवेश करता है) सुनामी:- यह वापस कैसे आई? राजू:- मैं बुला कर लाया हूं और इज्जत बचाई है आप लोगों की| रंजीत:- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी बीवी को लाने की? राजू:- (अनसुना करते हुए) भाभी के भाई ने 10000 रुपया भेजे हैं| (और कहते हुए पैसे निकालकर टेबल पर रख देता है) और हां 10 दिनों में टीवी लेकर खुद आ रहे हैं, लेकिन तब तक घर में कोई बवंडर नहीं होना चाहिए| रंजीत:- ठीक है