इक़बाल

  • 6.1k
  • 1
  • 1.7k

एक छोटे से गांव की बात है वह एक परिवार जिसमे छोटा से बच्चा जिसका नाम इक़बाल था बहोत ही सरारती ओर सबको परेशान करता , वो जब भी कही पे भी जाए तो वह वो बिना मस्ती किये रह नही पाता, एक दिन जाब उसके पापा के साथ वो सादी में गया तब तो उसने हद कर दी एक दूल्हे की शेरवानी पे उसने श्याही डाल दी ओर भाग गया, सब लोग उसके इस बरताव से परेशान थे, सब सोचते कब बाडा होगा कब सुधरेगा पर कोई नही जनता के वो सुधरेगा या फिर ओर बिगड़ेगा, उसके पिताजिने