दहेज एक विनाशकारी चिंगारी - 1

  • 11.6k
  • 1
  • 6.9k

सुबह के 8:00 बजे हैं, लक्ष्मी अपने कमरे में बिस्तर पर लेटी हुई है, उसे बहुत तेज बुखार है, उसका बदन बुखार से बुरी तरह तप रहा है, वह उठना तो चाहती है, लेकिन उसकी हिम्मत साथ नहीं देती है| (तभी बाहर से किसी की चिल्लाने की आवाज आती है| यह आवाज लक्ष्मी की सास सुनामी की होती है, जो कि घर की साफ सफाई ना होने के कारण गुस्से में होती है और लक्ष्मी को कोस रही होती है, और चिल्लाती हुई कमरे में आती है तो लक्ष्मी को लेटे हुए देखकर और भी क्रोध में आ जाती है