गिनी पिग्स - 2

  • 6.5k
  • 1.7k

गिनी पिग्स नीलम कुलश्रेष्ठ (2) जब एक प्रखर युवा की मौत होती है तो वह इमारत रोती है, वह कॉलॉनी रोती है. शहर का वह हर कोना रोता है जिससे वह युवा जुडा होता है --------- आधा घंटा बाद बाहर के कमरे में रोने की आवाज़ तेज़ हो जाती है. कमला जी उससे कह उठतीं हैं. उठावनी हो रही है. बाहर के कमरे की स्त्रियों के रुदन से वनिता का दिल दहल रहा है ---`राम नाम सत्य है `----`राम नाम सत्य है `---------कहता काफिला पुलिन की अर्थी को उठा रहा है. शामल जी ने अर्थी को कन्धा देते हुए