मेगा 325 - 9

  • 4.5k
  • 1.6k

मेगा 325 हरीश कुमार 'अमित' (9) दिल्ली से आगरा तक घूमने जाने के एक सप्ताह बाद की बात है. रविवार का दिन था. कुछ दिन पहले से ही शशांक ने अपने दोस्तों के साथ इस पूरे दिन क्रिकेट खेलने का कार्यक्रम बनाया हुआ था. जगह की बेहद कमी हो जाने के कारण इन दिनों क्रिकेट ज़मीन पर नहीं खेला जाता था. गगनचुम्बी इमारतों की छत का प्रयोग इसके लिए किया जाता था, लेकिन ऐसा भी नहीं था कि हर गगनचुम्बी इमारत की छत पर क्रिकेट खेलने की जगह बनी हो. किसी-किसी इमारत की छत पर ही क्रिकेट खेलने का प्रबन्ध