छोटी सी भूल ? - 2 - अंतिम भाग

(32)
  • 13.8k
  • 1
  • 3k

छोटी सी भूल ? (2) “ जानते हो डैड मॉम, आप दोनों को देखकर अक्सर सोचा करती थी कि जोड़ी हो तो आप दोनों जैसी, मेड फॉर इच अदर.........और फिर डैड मैंने हमेशा आपको ही अपना आइडियल माना है, आप कितने केयरिंग हैं और कितने समझदार, हर सिचुएशन को ऐसे हैंडल करते हैं कि लगता है जैसे कहीं कुछ हुआ ही न हो उस पर आप का प्यार मुझे हमेशा बांधे रहा और जानते हो डैड, ये सारे के सारे गुण फ्रेडी में है, अब सोचिये जब मुझे बिलकुल आप जैसा मिला तो बताओ कैसे छोड़ सकती थी “, खनकती