छोटी सी भूल ? - 1

(12)
  • 12.4k
  • 3.6k

छोटी सी भूल ? (1) “ ये कैसे हो सकता है ? नहीं, ये संभव नहीं, वो भी इतने साल बाद ? अपना ही प्रतिरूप. क्या ईश्वर से कोई गलती हो गयी ? एक ही उम्र के तो फिर भी एक जैसे चेहरे देखे जा सकते हैं लेकिन वो भी क्रियाकलाप में एक दूसरे से भिन्न होते हैं. ऐसे ही अपने बच्चे में ऐसा संभव है कि वो अपने पिता का आईना हो और आदतों और व्यवहार में काफी कुछ पिता से मिलता हो लेकिन यहाँ तो दोनों ही संभावनाएं धूमिल होती नज़र आ रही हैं........ एक अलग देश से,