बात एक रात की - 4

(48)
  • 27.2k
  • 1
  • 13.2k

बात एक रात की Aashu Patel सी - 4 'सर, मैनें आपको पहले से ही कह दिया था कि आज शाम मुझे एक इवेन्ट में उपस्थित रहना है ' नम्बर वन हीरोइन शैली सागर प्रसिध्ध डाइरेक्टर शेखर मल्होत्रा से कह रही थी शेखर मल्होत्रा की इस फिल्म में वह दिलनवाझ के साथ रोल कर रही थी दिलनवाझ की वजह से उसे कई घंटों तक बैठना पड़ता था अभी भी दिलनवाझ की वजह से उसका वक्त बरबाद हो रहा था वह नम्बर वन हीरोइन थी और एक फिल्म के लिए बारह करोड़ रुपये लेती थी, लेकिन दिलनवाझ उसे टेकन फॉर ग्रांटेड ले