आई एम नोट वेल

  • 9.9k
  • 1.4k

आई एम नोट वेल ( भाग 1). एक हर शाम हमेशा नई होती है l आज शाम को घर लौटते वक्त बस में भरी सवारी के साथ मैं एक नन्हीं सी बिटिया को खड़ा देख उसे सीट दी l वह अपनी माता के साथ सीट पर बैठ कर एक चॉकलेट निकालती हुई मेरी ओर इशारा करके कहा - अंकल थैंक्यू, आपने हमें सीट दी l ये लो चॉकलेट खाओ l ओह ! बिटिया रहने दो, तुम ही खाओ, पूछने के लिए थैंक्यू l क्या नाम है आपका ? मैंने पूछा l मीनू, मीनू है मेरा नाम l मेरे प्रश्न का उत्तर