आधा मुद्दा (सबसे बड़ा मुद्दा) -अध्याय-15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25

  • 4.6k
  • 1.5k

-----अध्याय १५."केवल नौकरानी नहीं |"----- शादी बाद आज भी अधिकतर नारी को नौकरानी ही बनना पड़ता है क्यों? ------- हर स्त्री जो बीमार होते हुए बेटा या पति के रहते हुए काम करे, बेटा या पति बीमार होने पर भी उसकी हेल्प न करें और न हेल्प करना चाहे, ऐसी सभी स्त्रियां नौकरानी से ज्यादा दर्जा नहीं रखती है |जब बीमार होने पर, हताश होने पर कोई आपकी सहायता न करें (आपका खुद का बेटा या पति तो), आप नौकरानी से ज्यादा कुछ भी नहीं, जिस घर में मां का सम्मान न हो, जिस घर में बहन का मान