मुन्ना का परिवार और कॉरॉना की मार

  • 10.8k
  • 1
  • 2.3k

मुन्ना (9 साल का लड़का)- मा, भूख लगी है , क्या बना रही हो जल्दी बनाओ ना।मा - रुको जरा , अभी देती हुह। कुछ देर में मां चावल दाल सब्जी से एक थाली में सजा के लाती है।मुन्ना - मा मुझे मैगी खाना है में ये नहीं खाऊंगा,मा - आज ये खा लों में कल तुम्हारे लिए मैगी लेके आऊंगा। मुन्ना - आज क्यों नहीं लाई मुझे मैगी ही खाना है।मा - बेटा सब दुकान बंद है । कारोना के वजह से सारा दुकान बंद है । पापा गए है लेकर आएंगे।तुम अभी ये खा लो।मुन्ना ( जिद पकड़ लिया) -