मे और मेरे अह्सास - 6

  • 8.6k
  • 1
  • 3.1k

मे और मेरे अह्सास भाग- ६ किताबों ने मीटिंग रखीं है lगूगल की छुट्टी करने को ll ----------- निगाहों से बयान होता है वो है इश्क lइशारों से बयान होता है वो है इश्क ll ----------- उसकी गली से क्या गुजरे lचहरे के तेवर ही बदल दिये ll ----------- आंख झुकी हुई है lसाँस रुकी हुई है ll मुलाकात हो गई lदिलकी बात हो गई ll ----------- पतंग मे व्हाट्सप्प लिख कर भेजा है lआज खुदा को मेने मेसेज लिख भेजा है ll ----------- मन पतंगा उड़ा उड़ करे lप्रीत संगे उड़ा उड़ करे ll ----------- तुम्हारी याद क्या लिख