परियों का पेड़ - 6

  • 9.3k
  • 2.7k

परियों का पेड़ (6) परी माँ से भेंट काफी सोच विचार के बाद भी जब राजू प्रति-उत्तर नही दे पाया तो फिर एक प्रतिप्रश्न दोहरा बैठा – “वैसे लगता तो नहीं, लेकिन क्या तुम मेरी माँ हो ?” यह आकस्मिक सवाल सुनते उस देवी के चेहरे पर एक साथ आश्चर्य के कई भाव आकार गुजर गए | कुछ पल के लिए वह सन्नाटे में ही खड़ी रह गयी | उस दिव्य स्त्री ने थोड़ी देर बाद राजू के चेहरे पर दृष्टि गड़ाते हुए पूछा – “भला तुम्हें ऐसा क्यों लगा ?” “मुझे अच्छी तरह है | मेरी माँ के पास