अजनबी

(49)
  • 14k
  • 4.7k

मेरा गांव झांसी से साठ किलोमीटर दूर है और मेरी ट्रेन का रिजर्वेशन झांसी से था दिल्ली तक के लिए, मैं अपने मां बाबूजी से मिलने गई थी।। गांव से जल्दी निकल आई थी क्योंकि गांव से फिर झांसी आने के लिए साधन नहीं मिलता, रोडवेज बसें नहीं मिलती, प्राइवेट साधन ही मिलते है जो चलते कम और रूकते ज्यादा है और जब तक ठूंस के ना भर लिए जाएं तो चलने का नाम नहीं लेते, मुझे एक रोडवेज बस मिल गई थी झांसी तक के लिए तो मैं पांच बजे ही झांसी पहुंच गई फिर वहां से ओटो में