ओ वसंत भाग-१

  • 7.2k
  • 1.9k

ओ वसन्त भाग-११.ओ वसन्त ओ वसन्तमैं फूल बन जाऊँसुगन्ध के लिए,ओ आसमानमैं नक्षत्र बन जाऊँटिमटिमाने के लिए।ओ शिशिरमैं बर्फ बन जाऊँदिन-रात चमकने के लिए,ओ समुद्रमैं लहर बन जाऊँथपेड़ों में बदलने के लिए।ओ हवामैं शुद्ध हो जाऊँजीवन के लिए,ओ सत्यमैं दिव्य बन जाऊँशाश्वत होने के लिए।ओ स्नेह मैं रुक जाऊँसाथ-साथ टहलने के लिए। ********२.आखिर समयआखिर समयमेरी बात मानेगा,फिर सुबह लापेड़ों को उगाखेतों में जा,नदियों के साथपहाड़ों के मध्य,फूलों को पकड़अनेक मुस्कान लायेगा।उड़ते पक्षियों कोचलते लोगों को,अनवरत काम देसबकी बात मानेगा।वह अड़ेगा नहींबिकेगा नहीं,विकास के लिए चलपुण्य को उच्चारित कर,लय से बँधगीत सा बनजीवन को छेड़ेगा।