सोशल मीडिया और दरकते रिश्ते

  • 7.9k
  • 2.1k

सोशल मीडिया और दरकते रिश्ते सोशल मीडिया पर मौजूदगी और व्यस्तता रिश्तों से समय और संवाद ही नहीं छीन रही बल्कि आपराधिक घटनाओं का कारण भी बन रही है | वैवाहिक बंधन में दूरियाँ लाने और संदेह उपजाने की वजह साबित हो रही है | हाल ही में राजस्‍थान के आमेर में एक शख्‍स ने शक में अंधे होकर अपनी पत्‍नी की निर्ममता से जान ले ली | जाँच में सामने आया है कि मृतक पत्नी सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय थी, उसके फेसबुक के करीब 6 हजार फॉलोअर थे। वर्चुअल दुनिया की इस व्यस्तता के कारण पति, पत्‍नी के