अमर प्रेम -- 3

  • 4.5k
  • 1.7k

अमर प्रेम प्रेम और विरह का स्वरुप (3) एक ही पल में इतना कुछ अचानक घटित होना--------अर्चना को अपने होशोहवास को काबू करना मुश्किल होने लगा। जैसे तैसे ख़ुद को संयत करके अर्चना ने भी अपने परिवार से अजय का परिचय कराया और फिर अजय ने भी अपने परिवार से अर्चना के परिवार को मिलवाया। दोनों परिवार इकट्ठे भोजन का और उस खास शाम का आनंद लेने लगे। मगर इस बीच अर्चना और अजय दोनों का हाल 'जल में मीन प्यासी 'वाला हो रहा था। आज दोनों आमने- सामने थे मगर लब खामोश थे. दोनों के दिल धड़क रहे थे