दरिंदे की वापसी - A Horror mystery

(37)
  • 10.8k
  • 5
  • 3.6k

?दरिंदे की वापसी ? ~~~~~~~~~~~~~~~~~~ A_horror_mystery ⚔️लेखक :- सोनू समाधिया रसिक ?? रमण मिश्रा एक सेवानिवृत्त शासकीय प्रोफेसर थे। अरबों सम्पत्तियों के मालिक रमण मिश्रा कुछ दिनों पहले हुए एक दुखद कार दुर्घटना में अपनी पत्नी और एकलौते बेटे को खो दिया। मिश्रा जी को भी बहुत चोटें आईं थी मगर वो सही सलामत बच गये थे।मिश्रा जी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ऎसी परिस्थिति में उनके छोटे भाई सुरेश और उसके बच्चों ने उसका साथ दिया।अपने बेटेऔर पत्नी की मौत से