भारतका सुपरहीरो - 7

  • 6.1k
  • 1
  • 2k

7. दूसरे अंतरिक्ष यान का पृथ्वी पर आगमन पन्द्रह साल के बाद....... विक्रम अभी सोलह साल का हो गया था, ऐसे तो विक्रम अपनी पढाई में बहुत होशियार था और मास्टर के जैसा बुद्धिमान भी था। मास्टर हर रोज क्रिस्टल क्यूब की मदद से सब हथियार चलाने की तैयारी कर रहे थे। मास्टर को देख कर विक्रम को भी हथियार चलाने की उत्सुकता हुई। विक्रम ने मास्टर को बोला कि पिताजी मुझे भी सिखाओना, मास्टर ने बोला नहीं अभी तू छोटा है। फिर विक्रम की जिद की