हम तुमसे ना कुछ कह पाये

  • 10.9k
  • 1.5k

हम तुमसे ना कुछ कह पाये"हम तुमसे ना कुछ कह पायेतुम हमसे ना कुछ कह पाये--- फिल्म-जिद्दी।"एक लड़का ये गीत गा रहा था। मैं समाचार पत्र में एक समाचार पढ़ रहा था जिसमें लिखा था कि महाराष्ट्र के एक महाविद्यालय में लड़कों और लड़कियों को शपथ दिलायी गयी है कि वे प्यार नहीं करेंगे। बाद में शपथ दिलाने वाले प्रधानाचार्य और प्रोफेसर को निलम्बित कर दिया गया है। समाचार पढ़ने के बाद मैं भी गुनगुनाने लगा-"हम तुमसे ना कुछ कह पायेतुम हमसे ना कुछ कह पाये।"कार में बैठते हुए मेरे मुँह से निकला," ऊँ नम: शिवाय।" ड्राइवर ने पूछा," साहब,