राय साहब की चौथी बेटी - 15

  • 9.1k
  • 2
  • 3.8k

राय साहब की चौथी बेटी प्रबोध कुमार गोविल 15 इन्हीं दिनों एक और हलचल ने भी घर में क़दम रखा। अम्मा की पोती जो बाहर रह कर पढ़ रही थी, उसकी शादी तय हो गई। कुछ दिन के लिए घर की प्राथमिकताएं बदल गईं। सब शादी की तैयारियों में व्यस्त हो गए। लेकिन इसी बीच ये निर्णय भी ले लिया गया कि परिवार शादी के बाद ही बहू की नई नौकरी वाली जगह शिफ्ट हो जाएगा। उधर अम्मा का पोता भी विदेश में पढ़ने जाने की तैयारी कर रहा था। तय हुआ कि शादी के बाद ही वो भी अमेरिका