राय साहब की चौथी बेटी - 14

(13)
  • 10.5k
  • 1
  • 4k

राय साहब की चौथी बेटी प्रबोध कुमार गोविल 14 वर्षों बाद अम्मा के तीसरे बेटे के अपने घर चले आने के बाद घर के माहौल में तो बेहद ख़ुशी छा ही गई, मिलने- जुलने आने वालों का भी तांता सा लग गया। बच्चों की दुनियां तो जैसे गुलज़ार हो गई। घर के समीकरण भी अब धीरे- धीरे बदलने लगे। सबसे बड़ा परिवर्तन तो ये हुआ कि अम्मा के भीतर बैठी "राय साहब की चौथी बेटी" फ़िर से जैसे किसी धुंध से निकल कर खिली धूप में आ गई। अब तक बहू की मार्गदर्शक- कम- सहायक के रूप में रह रहीं